JSSC Recruitment 2023 : झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) विभिन्न सरकारी विभागों (Government Departments) में 1551 जूनियर इंजीनियरों की बहाली करेगा।
डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Combined Competitive Exam) के तहत वैकेंसी निकाली गई है। 25 मई से 24 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना है।
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 जून 2023 है। फोटो और साइन 28 जून 2023 तक अपलोड किया जाएगा। कैंडिडेट को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित Post / Trade में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
आवेदन शुल्क और उम्र सीमा
सामान्य, OBC और EWS के एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है। SC and ST Category के लिए 50 रुपये लगेंगे। आप आवेदन शुल्क जमा करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Net Banking जैसे मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
विभागीय स्तर पर किस तरह के कितने पद
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिकी- 26
जूनियर इंजीनियर सिविल- 223
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिक- 46
अवर अभियंता नागरिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 188
कनिष्ठ अभियंता यांत्रिक शहरी विकास एवं आवास विभाग- 51
अवर अभियंता नागरिक जल संसाधन विभाग- 400
अवर अभियंता यांत्रिक जल संसाधन विभाग- 30
अवर अभियंता सिविल पथ निर्माण विभाग- 457
कनिष्ठ अभियंता कृषि- 11
अवर अभियंता विद्युत विद्युत विभाग- 04
अन्य पोस्ट और योग्यता
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर- 55 (इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट)
पाइप लाइन इंस्पेक्टर- 16 (प्लंबिंग ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट)
मोटर वाहन निरीक्षक- 44 (LMV ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा)
इस प्रमुख बातों का रखें ध्यान
उम्मीदवार JDLCCE 2023 में भर्ती के लिए एप्लीकेशन से पहले अधिसूचना पढ़ें।
उसे बाद जरूरी सभी दस्तावेज – पात्रता, ID प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण की जांच करें और एकत्र करें।
स्कैन डॉक्यूमेंट जैसे फोटो, हस्ताक्षर, ID प्रमाण, आदि अपने पास रखें।
एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) जमा करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से देखें।
उसके बाद फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का Print Out ले लें।