टेक्नोलॉजी

मार्च में जारी हो सकते हैं 1Plus 9 सीरीज के फोन्स

नई दिल्ली : अगले महीने मार्च में वनप्लस 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं।

इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है।

वनप्लस 9 सीरीज में से वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो जैसे मोबाइल्स की कई खूबियों की जानकारी सामने आई हैं।

अब एक पॉप्युलर टिप्स्टर ने वनप्लस 9 सीरीज मोबाइल्स की बैटरी क्षमता की जानकारी लीक की है।

वनप्लस 9 लॉन्च को लोगों को बेसब्री से इंतजार है और लोग जानने को उत्सुक हैं कि प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप मोबाइल में क्या कुछ नया लेकर आ रहा है।

मैक्स जामबोर नाम के पॉप्युलर टिप्स्टर ने वनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स की बैटरी क्षमता की जानकारी लीक करते हुए कहा है कि वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी होगी, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।

मैक्स ने ये भी बताया है कि वनप्लस 9 सीरीज के मोबाइल्स के बॉक्स में चार्जर भी दिए जाएंगे।

इससे पहले वनप्लस 9 सीरीज को मोबाइल्स को लेकर खबर आई थी कि इसमें 30डब्ल्यू वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर दिए जाएंगे।

लीक जानकारी के मुताबिक वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के साथ ही वनप्लस 9 टी और वनप्लस 9 लाइट जैसे मोबाइल्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

कुछ दिनों पहले वनप्लस 9 की लाइव इमेज सामने आई थी, जिसमें पता चला था कि इसमें 48-48 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे।

वहीं वनप्लस 9 प्रो की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज है। इस फोन को भी 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इस फोन में 6.55 इंच का अमोलेड फ्लैट डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 एचझेड होगा।

वनप्लस 9 को 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker