लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव निवासी मिथिलेश यादव (Mithilesh Yadav) उर्फ अभय यादव ने जान से मारने की नियत से हमला करने की शिकायत सदर थाना (Sadar Thana) में दर्ज करवाई है। मिथिलेश ने अपने बताया है कि वह लातेहार (Latehar) से अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान हरखा नदी के पुल के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे पांडेयपुरा ग्राम निवासी उज्जवल गुप्ता, विशुनपुर गांव निवासी शशांक शेखर पांडेय, छोटू पासवान, अनुज गुप्ता, राहुल गुप्ता, धर्मपुर ग्राम निवासी अतुल कहार, मोनू वर्मा, होटवाग ग्राम निवासी पप्पू यादव, आदित्य दुबे, करकट ग्राम निवासी रोहित राय, केड्डू ग्राम निवासी श्रीकांत पासवान (Shrikant Paswan) समेत बीस अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया।