पलामू: 3 बच्चों की मां 35 साल की सरिता देवी ने अपने घर में ही फांसी (Sarita Devi Suicide) लगाकर जान दे दी। मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने सरिता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) भेज दिया। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना के समय घर के सदस्य थे बाहर
छतरपुर थाना के SI रमेश हजाम (SI Ramesh Hajam) ने बताया कि मृतका के पति प्रवेश भुइयां ने थाने को सूचना दी कि घर के अन्य सदस्य छतरपुर में बाजार आए थे।
घर लौटने पर दरवाजा बंद मिला। किसी प्रकार दरवाजा खोलने पर सरिता का शव (Sarita’s Body) अपने कमरे में छत से लगाए गए फंदे से लटका हुआ पाया गया।