भारत

बंगाल TMC में 50 महिलाएं, 42 मुस्लिम, 79 अनुसूचित व 17 ST उम्मीदवारों को मिला टिकट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तृणमूल ने राज्य विधानसभा की 294 सीटों में से 291 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

तृणमूल ले तीन सीटें अपनी सहयोगी पार्टी के लिए छोड़ दी हैं।

तृणमूल ने 50 सीटों पर महिलाओं और 42 पर मुसलमानों को टिकट दिया है। पार्टी ने इस बार एक सौ नए लोगों को टिकट दिया है।

शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य की 294 में से 291 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

बाकी तीन सीटें उत्तर बंगाल की सहयोगी पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लिए छोड़ी गई है।

पत्रकारों को ममता ने बताया कि इस बार 100 नए लोगों को टिकट दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार से किसी भी तरह से समझौता नहीं करती है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 42 मुस्लिम उम्मीदवारों और 50 महिलाओं को टिकट दिया है। इसके अलावा 79 एससी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जबकि 17 एसटी लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है।

कम से कम 100 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से कम है। इनमें से 30 की उम्र 40 साल से भी कम है।

 यानी अनुसूचित उम्मीदवार न केवल आरक्षित सीटों पर बल्कि जनरल सीट पर भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker