रांची: युवकों के लिए सरकारी रोजगार (Government Employment) का बड़ा अवसर। हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) ने यह तय किया है कि उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग नेपाल 583 सिपाहियों की बहाली (Excise and Prohibition Department Nepal 583 Sepoys) होगी।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विज्ञापन निकाला है। नियुक्ति के लिए झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 होगी।
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) 1 से 30 जून तक करना है। उम्मीदवारों को ₹100 परीक्षा शुल्क देना है। आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को ₹50 देने हैं।
पहले भी जो आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पहले के रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (Registration Number and Date of Birth) के आधार पर फिर से आवेदन करना है। आयु की गणना 20 दिसंबर 2021 के आधार पर की जाएगी।
4 जुलाई तक ले ले आवेदन का प्रिंट आउट
नोटिफिकेशन के अनुसार 2 जुलाई की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क देना है। Photo और Signature Upload कर Applications का प्रिंट आउट 4 जुलाई तक लिया जा सकता है।
आवेदन में किसी तरह की गड़बड़ी रहने पर 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच इसमें सुधार किया जा सकता है।
श्रेणीवार पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 583
अनारक्षित के लिए 237 पद
अनुसूचित जनजाति के लिए 148 पद
अनुसूचित जाति से 57 पद
ओबीसी 1 के लिए 50 पद
OBC 2 के लिए 32 पद
EWS के लिए 59 पद
3 चरणों में पूरी होगी चयन की प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया 3 चरणों में कंप्लीट होगी। पहला चरण शारीरिक दक्षता (Physical Fitness) का होगा। दूसरा लिखित परीक्षा और तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट का होगा।
फिजिकल टेस्ट का कोई अंक नहीं मिलेगा। यह Qualifying होगा। लिखित परीक्षा में वैसे उम्मीदवार शामिल होंगे, जो फिजिकल टेस्ट में पास करेंगे।
ओएमआर शीट पर होगी लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा अगर कई ग्रुप में ली गई तो नॉर्मलाइजेशन (Normalization) की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
लिखित परीक्षा में सफल होने वालों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (Document Verification) होगा। लिखित परीक्षा में 3 पेपर होंगे।
प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा। तीनों ही पेपर में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक कट जाए। तीनों पेपर में वस्तुनिष्ठ और बहुवैकल्पिक उत्तर होंगे।
लिखित परीक्षा के पेपर और कंटेंट
पहला Paper Language का होगा। जिसमें हिंदी से 80 प्रश्न और अंग्रेजी से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस तरह कुल प्रश्नों की संख्या 120 होगी। इस परीक्षा में पास होने के लिए 30 फ़ीसदी अंक होना जरूरी है।
दूसरा पेपर क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा का होगा। इस Paper में पास करने के लिए 30 फ़ीसदी न्यूनतम अंक लाना होगा।
तीसरा पेपर भी 120 सवालों वाला होगा।
इसमें सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न, झारखंड राज्य से संबंधित 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से संबंधित 10 प्रश्न होंगे। इस पेपर में भी पास करने के लिए 30 फ़ीसदी अंक जरूरी होगा।