पलामू: जिला मुख्यालय डालटनगंज के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की बाजार शाखा के गेट पर गुरुवार की दोपहर एक युवक से तीन अपराधियों ने 63 हजार रुपये लूट (Loot) लिए।
बताया जाता है कि GLA College के पास रहने वाले विशाल कुमार सलोनी तेल कंपनी में काम करता है।
TOP वन के प्रभारी रेवा शंकर मौके पर पहुंचे
PNB की बाजार शाखा में 63 हजार रुपये जमा करने जा रहा था। गेट के पास ही सड़क पर तीन बदमाशों ने पिस्टल (Pistol) सटाकर उसका रुपये से भरा बैग लूट लिया।
सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा, TOP वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा (Reva Shankar Rana) सहित पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस युवक से जरूरी जानकारी लेकर और CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।