गिरिडीह: जिले के गांवा थाना क्षेत्र के कारीपहरी गांव में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक साथ सात मवेशियों की मौत (Death of Cattle) हो गई।
बताया गया है कि सातों मवेशी एक बड़े पेड़ के नीचे चर रहे थे। इसी दौरान बारिश (Rain) के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी।
इसमें गांव के राजो मंराडी के चार मवेशियों के साथ मठु मुर्मु (Mathu Murmu) के दो मवेशी और भैया टुडु के एक मवेशी की मौत हो गई।