मुंबई: महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम (Maharashtra Board 12th Result) बृहस्पतिवार को घोषित कर दिये गए, जिसमें कुल 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए और लड़कों की तुलना में लड़कियों ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (State Board of Secondary and Higher Secondary Education) के अनुसार, राज्य के नौ क्षेत्रों में से, कोंकण क्षेत्र में सबसे अधिक 96.01 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
बोर्ड ने कहा..
बोर्ड ने एक विज्ञप्ति (Releases) में कहा कि कुल 14,28,194 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण (Registration) कराया था और 14,16,371 उपस्थित हुए थे। इनमें से 12,92,468, यानी 91.25 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
मार्च-अप्रैल 2022 में हुई परीक्षा में 94.22 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इस साल पिछले साल की तुलना में उत्तीर्णता प्रतिशत 2.97 फीसदी कम रहा। Board ने कहा कि इस साल लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.73 और लड़कों का 89.14 फीसदी रहा।
बोर्ड ने कहा कि विज्ञान विषय (Science Subjects) में 96.09 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वाणिज्य में 90.42 प्रतिशत और कला विषय में 84.05 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।