Gold-Silver Price : महिला हो या पुरुष, हर कोई अपने शरीर को आभूषण (Jewelery) से सुसज्जित करता है। ऐसे में लोगों को बढ़ते और घटते सोने और चांदी के भाव से खूब फर्क पड़ता है।
बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी सस्ता (Gold and Silver Cheap) हुआ है। सस्ता होने के बाद भी सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है। वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।

क्या है सोने-चांदी की कीमत आज?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates. com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 60359 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 55511 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 45452 पर आ गए हैं।
वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (Pure Gold) (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 35452 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71530 रुपये की हो गई है।

मिस्ड कॉल पर जाने सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं।
इसी वजह से कल यानी मंगलवार को विजयदशमी के त्योहार के चलते रेट्स जारी नहीं किए गए थे। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
कुछ ही देर में SMS के जरिए Rates मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार Updates की जानकारी के लिए www. Ibja. co या ibjarates. com पर देख सकते हैं।


