Jharkhand Congress Turmoil: झारखंड में कांग्रेस की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश प्रभारी के राजू ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी गंभीर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल रहे।
‘संगठन सृजन-2025’ को लेकर कांग्रेस गंभीर
कांग्रेस इन दिनों ‘संगठन सृजन-2025’ अभियान के तहत राज्य में जनसंपर्क और मुद्दों के विश्लेषण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी अभियान के चौथे दिन प्रभारी के राजू ने सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और राज्य की जमीनी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े विषयों को कांग्रेस सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
राजू का फोकस – विस्थापन, पलायन और भूमि विवाद
प्रभारी ने अपने दौरे के दौरान यह महसूस किया कि झारखंड में विस्थापन, भूमि विवाद और पलायन जैसे मुद्दे बेहद गंभीर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने पुनर्वास कानून बनाया था, लेकिन झारखंड में उसकी प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत है। उन्होंने इन विषयों पर ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।
जनता से जुड़ाव के लिए नियमित बैठकें अनिवार्य
बैठक में के राजू ने निर्देश दिया कि झारखंड कांग्रेस को हर महीने जनता से जुड़े मुद्दों पर विशेष बैठकें करनी होंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सक्रियता इसी बात से आंकी जाएगी कि वह कितनी समस्याओं को चिन्हित करती है और उनके समाधान के लिए कितनी प्रतिबद्धता दिखाती है।
गठबंधन में रहकर भी संघर्ष अनिवार्य – राजू का निर्देश
राजू ने स्पष्ट किया कि भले ही कांग्रेस सत्ता गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन उसे जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष की भावना को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने खासकर एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं को चिन्हित कर ठोस समाधान के लिए सक्रिय रहने की सलाह दी।
दावों से नहीं, परिणामों से मिलेगा जनसमर्थन
अपने बयान में राजू ने नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि केवल घोषणाओं और भाषणों से जनता का भरोसा नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस जमीन पर प्रभाव नहीं दिखा पाई, तो आगामी चुनावों में जनता का समर्थन मिलना मुश्किल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नतीजों पर आधारित राजनीति की ओर ध्यान केंद्रित करने की हिदायत दी।