Gumla DC gets PM award : गुमला जिले ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस समारोह के दौरान गुमला के उपायुक्त (DC) कर्ण सत्यार्थी को ‘प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ (PM Award for Excellence in Public Administration) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार जिले के समग्र विकास और नवाचार पहलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। गुमला को लगातार दूसरी बार यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है, जिसने इसे देश के 112 आकांक्षी जिलों में अग्रणी बनाया है।
पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DC सत्यार्थी को यह सम्मान सौंपा। गुमला को 12 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार और उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यों के लिए चुना गया।
DC सत्यार्थी ने समारोह में जिले की दो प्रमुख नवाचार पहलों–‘प्रोजेक्ट किशोरी’ और पांच-सिद्धांत आधारित संतृप्ति दृष्टिकोण–का उल्लेख किया, जिन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और ग्रामीण महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय बदलाव लाए।
सत्यार्थी ने इस उपलब्धि का श्रेय जिला प्रशासन की पूरी टीम और गुमला के निवासियों को दिया। उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार जिले के सामूहिक प्रयासों और लोगों के सहयोग का परिणाम है। हमारा लक्ष्य गुमला को एक प्रेरणादायक जिला बनाना है।” गुमला, जो कभी नक्सल प्रभावित और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों वाला जिला था, ने इन पहलों के जरिए विकास की नई कहानी लिखी है।
यह उल्लेखनीय है कि गुमला 2021 से लगातार चार वर्षों तक इस पुरस्कार के फाइनल में पहुंचा है और 2023 में ‘जिलों के समग्र विकास’ श्रेणी में देश का एकमात्र जिला बना, जिसने लगातार दो साल यह पुरस्कार जीता।