152 constables, 44 HCs, 57 ASIs, 36 SIs transferred : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा जिला पुलिस बल में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण और पदस्थापन का आदेश जारी किया है।
पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में कार्यरत सिपाहियों और हवलदारों से अन्य जिलों में स्थानांतरण के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके आधार पर 214 सिपाही और 34 हवलदारों का स्थानांतरण विभिन्न जिलों में किया गया है।
इसके साथ ही, अन्य जिलों से चाईबासा में तैनाती के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसके तहत 152 सिपाही, 44 हवलदार, 57 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), और 36 सब-इंस्पेक्टर (SI) का स्थानांतरण चाईबासा जिले के लिए किया गया है।
कुल 537 पुलिसकर्मियों की इस स्थानांतरण प्रक्रिया को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) कार्मिक की ओर से जारी आदेश के तहत लागू किया गया है।