Ranchi News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 से 27 अप्रैल 2025 तक चली स्पेन और स्वीडन की अपनी आधिकारिक यात्रा पूरी कर बुधवार को रांची लौट आए। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।
CM सोरेन ने कहा, “इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। लेकिन कहीं न कहीं देश में जो सूचना तंत्र है, उसका घोर अभाव दिखा। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी।”
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया
पहलगाम के बैसारन घास के मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, ने ली थी। CM सोरेन ने सूचना तंत्र की कमी पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर समन्वय की अपेक्षा जताई।
उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल कश्मीर के पर्यटन को प्रभावित करता है, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है।
विदेश यात्रा का उद्देश्य
CM हेमंत सोरेन 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्पेन और स्वीडन गए थे, जिसमें उनकी पत्नी और गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, उद्योग सचिव अरवा राजकमल, और उद्योग निदेशक सुशांत गौरव शामिल थे।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को आकर्षित करना था।