Jharkhand News: लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत चटुआग गांव में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक मजदूर की पहचान पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी महादली भुइयां (30) के रूप में हुई । वहीं घटना में दो अन्य मजदूर राहुल कुमार और आशीष भुइयां तथा दो बच्चे भी घायल हो गए।
सभी घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है।हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बरियातू थाना क्षेत्र के चटुआग गांव में स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी का काम करते थे। गुरुवार को सभी लोग भट्ठा में ही मौजूद थे। दोपहर 3:00 के बाद अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी।
बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास में स्थित एक झोपड़ी में चले गए। इसी दौरान अचानक वज्रपात हुई जिसकी चपेट में आने से सभी लोग घायल हो गए।
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महादली भुइयां को मृत घोषित कर दिया।
वही इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज रही है। अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।