Jharkhand News: रांची के जेल चौक के पास स्नैचिंग की घटना में दो नाबालिग स्नैचरों ने एक युवक मो. सोनू पर चापड़ से हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बावजूद सोनू ने हिम्मत नहीं हारी और दोनों स्नैचरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लालपुर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को रिमांड होम भेज दिया है।
शुक्रवार को बाइक सवार दोनों नाबालिगों ने स्टेट गेस्ट हाउस के पास युवती मीनू मित्रा से मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की। मीनू के शोर मचाने पर सोनू ने स्नैचरों का पीछा किया। स्नैचर जेल तालाब के पास एक खंडहरनुमा घर में छिप गए।
सोनू वहां पहुंचा तो स्नैचरों ने उस पर हमला कर दिया और चापड़ से वार कर उसके हाथ में गंभीर चोट पहुंचाई। इसी दौरान लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में स्नैचरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।




