Latehar News: महुआडांड़ थानाक्षेत्र के नीचे दौना गांव में रविवार रात से सोमवार सुबह तक चली पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली मनीष यादव मारा गया और 10 लाख का इनामी कुंदन खरवार गिरफ्तार हुआ। सोमवार को पलामू IG सुनील भास्कर, DIG वाई एस रमेश और लातेहार SP कुमार गौरव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
मनीष यादव, बिहार के गया जिले के चकरबंधा गांव का रहने वाला, लातेहार, गढ़वा और छत्तीसगढ़ के कई थानों में हत्या और नक्सली हिंसा के मामलों में वांछित था। कुंदन खरवार, मनिका के माइल गांव का निवासी, 27 से अधिक मामलों में आरोपी है। पुलिस ने उसके पास से दो एक्स-95 राइफल और लेवी के पैसे बरामद किए।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली नीचे दौना गांव में सक्रिय हैं। रविवार रात 1:30 बजे से पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मनीष यादव मुठभेड़ में मारा गया, जबकि कुंदन खरवार को भागते समय पकड़ा गया।
नक्सलियों को चेतावनी
अधिकारियों ने कहा कि बचे हुए नक्सलियों के पास आत्मसमर्पण का ही रास्ता है, वरना ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।