Jharkhand News: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जून से बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया तेज होगी।
जिन उपभोक्ताओं का बकाया 10 हजार रुपये से अधिक है, उन्हें JBVNL ने नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि जल्द बकाया जमा करें, वरना बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
4500 उपभोक्ताओं को नोटिस, जमशेदपुर सर्किल में अभियान
अब तक लगभग 4500 उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है, खासकर जमशेदपुर सर्किल के विभिन्न डिविजनों और SDO स्तर पर। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बकाया वसूली पर जोर दिया जा रहा है।
मई में कनेक्शन काटने की प्रक्रिया धीमी रही, लेकिन जून से इसे तेज किया जाएगा। 10 हजार से 25 हजार रुपये और उससे अधिक बकाया वालों पर विशेष नजर है।
बकायेदारों को चेतावनी, समय पर भुगतान जरूरी
JBVNL अधिकारियों का कहना है कि बकायेदारों को नोटिस के जरिए भुगतान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भुगतान न करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
उपभोक्ताओं से अपील है कि वे समय पर बिल जमा करें ताकि बिजली कटौती से बचा जा सके।