Jharkhand News: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में राज्यसभा सांसद और झामुमो नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की।
संजय सेठ ने मुलाकात के बाद बताया कि शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, “दिशोम गुरु बहुत जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटेंगे और हम सबके बीच अपना आशीर्वाद देने के लिए मौजूद होंगे।”
