Major Theft Targeted at school in Hazaribagh: हजारीबाग जिले में चोरों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के परियोजना प्लस टू हाई स्कूल, कंडसार (Project Plus Two High School, Kandsar) का है।
रविवार की रात चोरों ने स्कूल में धावा बोलते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्रधानाध्यापक कक्ष का दरवाजा काटकर चोरी
चोरों ने प्रधानाध्यापक कक्ष के दरवाजे को गैस कटर से काटा और भीतर रखी लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति उठा ले गए। चोरी हुए सामान में रंगीन मॉनिटर सेट, लैपटॉप, मुद्रक, बाजा सेट, बिजली परिवर्तक, आईटी लैब की छह बैटरियां, संगणक, पट्टिका, प्रक्षेपक और डीवीआर समेत कई महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं।
चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
सुबह पहुंचने पर सामने आया पूरा मामला
सोमवार सुबह शिक्षक और अन्य कर्मचारी जब स्कूल पहुंचे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला और घटना की जानकारी हुई। इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पहले भी हुई थी चोरी, पुलिस पर सवाल
शिक्षकों ने बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी स्कूल में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इसी वजह से चोरों का मनोबल बढ़ गया और उन्होंने फिर से घटना को अंजाम दे दिया।
स्कूल परिसर में चारपहिया वाहन के पहियों के निशान भी मिले हैं, जिससे साफ है कि चोरी किए गए सामान को ले जाने के लिए बड़े वाहन का इस्तेमाल किया गया।




