Jharkhand Tourism to go Digital : राज्य सरकार अब झारखंड के खूबसूरत पर्यटन स्थलों को डिजिटल तरीके से बढ़ावा देने जा रही है।
इसके लिए एक खास ऑनलाइन ट्रैवल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म (Online Travel Management Platform) बनाया जाएगा, जहां पर्यटक यात्रा, रहने और दूसरी सुविधाओं की ऑनलाइन बुकिंग आसानी से कर सकेंगे।
डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एजेंसी का चयन शुरू
पर्यटन निदेशालय ने इस प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए एक निजी एजेंसी चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह काम पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है।
वीडियो, रील और मोशन ग्राफिक्स से होगा प्रचार
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए High-Quality Digital content तैयार किया जाएगा। इसमें वीडियो, रील, स्टोरीटेलिंग कैंपेन और मोशन ग्राफिक्स शामिल होंगे। इसका मकसद है कि पर्यटन स्थानों की खूबसूरती और उनकी जानकारी लोगों तक आकर्षक तरीके से पहुंच सके।
देश-विदेश के पर्यटकों को जोड़ने की योजना
झारखंड पर्यटन की डिजिटल पहचान और ब्रांड पोज़िशनिंग बढ़ाकर राज्य में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी।
सभी तरह के टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
इस प्लेटफॉर्म पर झारखंड के कई तरह के पर्यटन स्थलों का प्रचार किया जाएगा। जैसे—
टूरिज्म डेस्टिनेशन
हेरिटेज साइट्स
वाइल्डलाइफ स्पॉट
झरने
सांस्कृतिक त्योहार
ट्राइबल कल्चर
एडवेंचर टूरिज्म
इको-टूरिज्म
पर्यटकों के लिए बड़ा फायदा
इस कोशिश से राज्य में आने वाले यात्रियों को एक ही जगह पर सारी जानकारी मिलेगी और वे बिना परेशानी Online बुकिंग कर सकेंगे। इससे पर्यटन बढ़ेगा और झारखंड की प्राकृतिक और सांस्कृतिक पहचान पूरी दुनिया में पहुंचेगी।




