HomeUncategorizedदिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मामूली गिरावट के साथ बाजार बंद

Published on

spot_img

नई दिल्ली: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। शेयर बाजार में कभी लिवाली का जोर चलता, तो कभी बिकवाल बाजार पर हावी हो जाते।

दिन भर चली उठापटक के बीच शेयर बाजार में ज्यादा समय तक खरीदारी का ही जोर बना रहा। अंत में बिकवाली का दबाव बढ़ जाने की वजह से शेयर बाजार लाल निशान में पहुंचकर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज सुबह 160.88 अंक की मजबूती के साथ 59,166.15 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होते ही तेज बिकवाली के कारण सेंसेक्स गिरकर 59,001 अंक के स्तर तक पहुंच गया। अगले 2 मिनट में ही हुई लिवाली ने सेंसेक्स को दोबारा 59,167.67 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।

इस स्तर पर सेंसेक्स संभल भी नहीं सका था कि एक बार फिर जोरदार बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स 15 मिनट के कारोबार में ही गिरकर 58,933.38 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

आज शुरुआती कारोबार से ही बाजार में लगातार जोरदार लिवाली और बिकवाली का जोर चलता रहा। इसके कारण सूचकांक लगातार ऊपर नीचे की गति बनाकर झूलता रहा।

दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़क कर 58,878.38 अंक के आज के न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया।

हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने आक्रामक तौर से खरीदारी शुरू करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, जिसकी वजह से शेयर बाजार आज का कारोबार बंद होने के कुछ समय पहले तक लगातार हरे निशान में आकर कारोबार करता रहा।

हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा डे सेटलमेंट की वजह से सेंसेक्स एक बार फिर लाल निशान में पहुंच गया और 77.94 अंक की कमजोरी के साथ 58,927.33 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 18.90 अंक की मजबूती के साथ 17,580.90 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली के दबाव में निफ्टी 17,558 अंक के स्तर तक लुढ़क गया।

इसके बाद हुई खरीदारी ने निफ्टी को अगले 5 मिनट में ही करीब कल के क्लोजिंग लेवल से 20 अंक ऊपर 17,601.10 अंक के स्तर तक पहुंचा दिया।

हालांकि हरे निशान में निफ्टी टिक नहीं सका और बिकवाली के दबाव में लुढ़क कर करीब 33 अंक की कमजोरी के साथ 17,528.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार फिर लिवाली शुरू हुई, जिसने निफ्टी को हरे निशान में पहुंचा दिया।

आज के कारोबार में निफ्टी को भी घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की आक्रामक खरीदारी की वजह से काफी सपोर्ट मिला।

बिकवाली के दबाव के बावजूद डीआईआई बाजार में डटे रहे, जिसकी वजह से दोपहर बाद से ही निफ्टी भी ज्यादातर समय तक हरे निशान में ही कारोबार करता रहा।

बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले दिन के सौदों के निपटारे की वजह से निफ्टी अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका।

इसके कारण 15.35 अंक की कमजोरी के साथ इस सूचकांक ने 17,546.65 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में मीडिया और रियल्टी सेक्टर ने जोरदार खरीदारी के बल पर बाकी सभी सेक्टर्स को काफी पीछे छोड़ दिया। इन दोनों सेक्टर के अलावा मेटल सेक्टर, ऑटो, आईटी, एनर्जी और फार्मा सेक्टर में भी खरीदारी के बल पर तेजी बनी रही।

उधर, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा।

शेयर बाजार की इस चाल के कारण निफ्टी के मीडिया इंडेक्स 13.57 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 8.45 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.47 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.27 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.93 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.82 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए।

दूसरी ओर निफ्टी के फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.86 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.68 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए।

दिनभर चले कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से आज जहां16 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करके बंद हुए, वहीं 14 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,403 शेयरों में कारोबार हुआ।

इनमें से 2,099 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार करने के बाद बंद हुए और 1,140 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार करके बंद हुए जबकि 164 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

आज के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में दोबारा सुधार की स्थिति बनी।

इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज चढ़कर 258 लाख करोड़ रुपये हो गया।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257.76 लाख करोड़ रुपये था।

आज के कारोबार के दौरान 222 शेयरों ने 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल की, जबकि 18 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर लुढ़क गए।

इसके अलावा आज लिवाली के बल पर जहां 357 शेयरों में अपर सर्किट लगा, वहीं 159 शेयर भारी बिकवाली के कारण लोअर सर्किट का शिकार हो गए।

दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 3.77 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.42 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.82 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.65 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.78 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

एचडीएफसी 1.49 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.09 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.07 फीसदी, ओएनजीसी 1.04 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.95 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

spot_img

Latest articles

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...

झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 5 की मौत

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 12 जिलों में मॉनसून का तांडव जारी है। मौसम...

रांची में प्रेम और श्रद्धा के साथ निकली घूरती रथ यात्रा, मौसीबाड़ी से वापसी पर भक्तों का जनसैलाब

Ranchi news: रांची के जगन्नाथपुर में रविवार को घूरती रथ यात्रा का भव्य आयोजन...

इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में रांची में मस्जिद जाफरिया से निकला जुलूस

Ranchi News: रांची में 10वीं मुहर्रम के मौके पर इमाम हुसैन और उनके 72...

खबरें और भी हैं...

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...

झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 5 की मौत

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 12 जिलों में मॉनसून का तांडव जारी है। मौसम...

रांची में प्रेम और श्रद्धा के साथ निकली घूरती रथ यात्रा, मौसीबाड़ी से वापसी पर भक्तों का जनसैलाब

Ranchi news: रांची के जगन्नाथपुर में रविवार को घूरती रथ यात्रा का भव्य आयोजन...