Company overtime : किसी भी संस्थान में नौकरी (Job) करने वालों को अक्सर यह शिकायत होती है कि उन्हें अपनी नौकरी में शिफ्ट (Job Shift) से ज्यादा काम करना पड़ता है।
और कई बार तो उन्हें इसका कोई फायदा भी नहीं मिलता है। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि एक ऐसी कंपनी है जहां OverTime करने पर सख्त मनाही है।
LinkedIn पर वायरल हो रही है तस्वीर
हमारे देश में एक ऐसा भी Office है, जहां कर्मचारी चाहें भी तो ओवरटाइम नहीं कर सकते। उनकी शिफ्ट खत्म होते ही Desktop कहते हैं -अब घर जाओ! ये कंपनी मध्य प्रदेश के इंदौर में मौजूद है और इससे जुड़ी हुई एक तस्वीर LinkedIn पर वायरल हो रही है।
इसमें देखा जा सकता है कि कंपनी में एक कर्मचारी शिफ्ट (Employee Shift) खत्म होते ही कम्प्यूटर उन्हें घर जाने के लिए कह रहा है।
शिफ्ट खत्म होते ही घर जाने का आता है मैसेज
इंदौर की इस कंपनी का नाम SoftGrid Computers है और यहां कर्मचारियों के लिए इतना बेहतरीन माहौल (Great atmosphere) है कि उनके घर का जाने का ख्याल खुद सिस्टम रख रहा है।
इस कंपनी में काम करने वाली HR तन्वी खंडेलवाल (HR Tanvi Khandelwal) ने एक फोटो डालते हुए बताया है -‘मेरे एम्प्लॉयर घर और काम के संतुलन को समर्थन देते हैं।
उन्होंने एक स्पेशल रिमाइंडर (Special Reminder) लगााया है, जो शइप्ट खत्म होने के बाद Desktop को log कर देता है और एक Warning भी दिखाता है।’ इतना ही नहीं शिफ्ट के बाद न तो कोई Calls आएंगी और न ही कोई Mail।
उन्होंने जो फोटो पोस्ट की है, उसमें उनके सिस्टम पर वॉर्निंग (System Warning) दी गई है -‘चेतावनी! आपकी शिफ्ट ओवर हो गई है। ऑफिस का सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा।कृपया घर जाएं’।
लोगों ने कहा- नौकरी हो तो ऐसी ही!
इस पोस्ट पर लोगों के खूब रिएक्शन (Reaction) आ रहे हैं। एक User ने लिखा है कि काम करने के लिए ऐसी ही जगह होनी चाहिए।
एक अन्य यूज़र का कहना था – इस तरह के प्रयास काम करने के लिए Motivation देते हैं। काम प्रेशर की तरह प्लेज़र की तरह होना चाहिए।
वैसे हमारे देश में अब कर्मचारियों की पर्सनल लाइफ (Personal life) को बेहतर बनाने के लिए कई कंपनियां इस तरह के कदम उठा रही हैं। हाल ही में बेंगलुरू की एक कंपनी ने कर्मचारियों के सोने का भी वक्त दफ्तर में निर्धारित कर दिया था।