रांची: रेस्टोरेंट में खाने की जगह नशे की महफिल! लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पथलकुदुआ में गुरुवार को प्रशासन ने बड़ा खुलासा किया।
SDO उत्कर्ष कुमार को गुप्त सूचना मिली, फिर टीम ने रेस्टोरेंट पर धावा बोला। अंदर 50 से अधिक लड़के-लड़कियां (उम्र 22-23 साल) सिगरेट और तंबाकू उत्पादों का सेवन करते पकड़े गए।
सभी युवाओं पर ठोका गया जुर्माना
कोटपा संशोधन अधिनियम 2021 के तहत सभी युवाओं पर जुर्माना ठोका गया। रेस्टोरेंट संचालक को 25 हजार रुपये का भारी भरकम फाइन लगाया गया। मौके पर धुएं का गुबार, सिगरेट के टोटे और तंबाकू पैकेट बरामद हुए।
SDO उत्कर्ष कुमार ने साफ कहा, ऐसे नशे के अड्डों पर अब कड़ी नजर रहेगी। युवाओं को लत से बचाने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी। रेस्टोरेंट मालिकों को चेतावनी, नियम तोड़ने की कीमत चुकानी पड़ेगी। इलाके में हड़कंप, आगे और सख्ती तय।


