मुंबई: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chadha) के Box Office पर पिटने के बाद से ही आमिर खान Limelight से दूर थे। मगर अब एक बार फिर से एक्टर सुर्खियों में आ गए हैं।
हालांकि आमिर इस बार अपनी किसी फिल्म की वजह से सुर्खियों में नहीं बल्कि अपनी Personal Life को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
दरअसल इन दिनों आमिर खान और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के डेटिंग की चर्चाएं खूब हो रही है।
KRK ने किया सनसनीखेज दावा
दंगल गर्ल Fatima Sana Shaikh के साथ आमिर खान (Aamir Khan) का Video आते ही वायरल हो गया और फिर से दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगीं।
इस बीच एक्टर और Film Critic कमाल राशिद खान यानी KRK ने सनसनीखेज दावा कर के सभी को चौंका दिया।
फिल्म दंगल के वक्त से डेट कर रहे हैं आमिर खान!
KRK ने गुरुवार की सुबह Tweet किया, “ब्रेकिंग न्यूज, आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) के साथ जल्द शादी करने वाले हैं।
आमिर सना को दंगल फिल्म के वक्त से डेट कर रहे हैं।” KRK के इस दावे से सभी हैरान हैं। पोस्ट पर दीपक कुमार नाम के यूज़र ने लिखा, “यकीन नहीं हो रहा।”
एक ने KRK का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “इतनी बड़ी खबर देने के लिए KRK को मुबारकबाद।”
दो फिल्मों में साथ नजर आए हैं फातिमा और आमिर खान
आपको बता दें कि फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और आमिर खान फिल्म दंगल में साथ दिखाई दिए थे। फिल्म में आमिर ने फातिमा के पिता का रोल निभाया था।
इसके बाद दोनों फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Hindustan) में भी बड़े पर्दे पर साथ नज़र आए थे। इसी फिल्म के बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें आने लगी थीं।
हालांकि आमिर और फातिमा ने ऐसी खबरों पर अब तक कुछ नहीं कहा है।
आमिर खान ने किरण राव से अलग होने का फैसला किया
इन अफवाहों को और ज्यादा बल तब मिला जब आमिर खान ने 16 साल बाद पत्नी किरण राव से अलग होने का फैसला किया।
अब दोनों का Pickleball खेलते हुए Video आने से एक बार रिश्ते की खबरों ने ज़ोर पकड़ना शुरू कर दिया है।