मुंबई: Bollywood Movies में अपने विलेन के रोल के लिए जाने जाने वाले आशीष विद्यार्थी इन दिनों सुर्खियों का विषय बने हुए हैं। दरअसल आशीष (Ashish) ने 60 साल की उम्र में अपनी दूसरी शादी रचाई है।
गुरुवार को उन्होंने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupali Baruah) के साथ Court Marriage कर ली। और अब उनकी शादी की तस्वीरें Social Media पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जो हर किसी की जुबां पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
कोलकाता में कपल ने रचाई लव मैरिज
कपल ने कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है। हालांकि इस दौरान दोनों के परिवार के लोग ही मौजूद रहे। आशीष और रुपाली की यह लव मैरिज है, जिस पर आशीष ने खुलकर कभी चर्चा नहीं थी।
शादी के दौरान आशीष ऑफ व्हाइट कुर्ते के साथ लुंगी में नजर आए, वहीं रुपाली भी व्हाइट शेड की साड़ी में खूबसूरती की बला लग रही थीं।
जानिए कौन है रुपाली बरुआ
आशीष विद्यार्थी की पत्नी रुपाली बरुआ (Rupali Baruah) असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं। उनका कोलकाता में Nameg नाम से एक फैशन स्टोर है। इसके अलावा Narumeg नाम से एक कैफे भी है, जो 32 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं आशीष
एक्टर आशीष (Actor Ashish) विद्यार्थी हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, इंग्लिश, ओड़िया, मराठी और बंगाली भाषाओं की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने फिल्म सरदार से डेब्यू किया था, जो सरदार वल्लभाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) पर आधारीत थी। हाल ही में आशीष अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आए थे।
आशीष का पहली पत्नी से हो चुका है तलाक
आशीष की पहली शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी। राजोशी (Rajoshi) एक्ट्रेस के साथ-साथ अच्छी सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। दोनों की शादी लंब वक्त तक नहीं चली, जिसके बाद उन्होंने तलाक ले लिया।
दोनों को एक बेटा भी है, जो Maths Subject में इंट्रेस्टेड है और उसी में आगे कुछ करना चाहता है।