मुंबई: टेलीविजन जगत (Television World) के लिए एक और बुरी खबर आयी है। छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay) की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई है।
‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai) में ‘जैस्मिन’ की भूमिका निभाने वालीं वैभवी के साथ यह हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में हुआ। इस बात की जानकारी शो के मेकर जेडी मजेठिया ने दी है।
बताया जा रहा है कि Actress अपने मंगेतर के साथ कार ट्रैवल कर रहीं थी। वो तीर्थन घाटी में घूमने जा रही थीं, लेकिन अचानकर टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और कार लगभग 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई थी
जानकारी के अनुसार, Actress Vaibhavi Upadhyay सोमवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में प्रसिद्ध तीर्थन वैली जा रही थी। इस दौरान तीर्थन से कुछ दूर पहले बंजार के शोजा के सिधवा में इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे गिर गई।
हादसे में एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई थी और गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति घायल (Injured) हुआ था। महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में रहने वाले जय सुरेश गांधी गाड़ी में वैभवी उपाध्याय के साथ औट से बंजार की ओर जा रहे थे।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग (Local People) मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया था। लेकिन वाहन में सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को निकाला गया और बंजार अस्पताल (Banjar Hospital) भेजा गया। दोनों बंजार घाटी घूमने के लिए आ रहे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एक सप्ताह पहले बीड़ बिलिंग भी गई थी वैभवी
करीब एक सप्ताह पहले वैभवी हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग भी गई थी। यहां पर भी उन्होंने कुछ दिन बिताए। वैभवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर बीड़ बिलिंग की Video भी शेयर की है।
बता दें कि बीड़ बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के लिए मशहूर है। यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं।