Saturday, May 24, 2025
HomeUncategorizedमजबूती के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, Nifty और Sensex...

मजबूती के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, Nifty और Sensex ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड

Published on

spot_img
- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज शुरुआती कारोबार में ही ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने के बाद उतार-चढ़ाव का शिकार हो गया। दिन भर खरीद बिक्री के जोर का सामना करने के बाद घरेलू बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स (Sensex) 0.08 प्रतिशत और निफ्टी (nifty) 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

ऑयल एंड गैस, मेटल और realty index में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई

आज दिन भर के कारोबार के दौरान BSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Index) मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए और हरे निशान में बंद हुए। हालांकि FMCG सेक्टर के कुछ शेयर आज दबाव में कारोबार करते रहे। आज के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसकी वजह से BSE का मिडकैप इंडेक्स (midcap index) 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स (smallcap index) ने 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज के कारोबार से 1.94 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा

आज ब्रॉडर मार्केट में हुई चौतरफा तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 322.19 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 320.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से 1.94 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

दिन भर में 3,804 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग

आज दिन भर के कारोबार में BSE में 3,804 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,441 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,207 शेयरों में गिरावट का रुख रहा। वहीं 156 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। NSE में आज 2,039 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,502 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 537 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स (Sensex) में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी (nifty)  में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

BSE का सेंसेक्स (Sensex) आज 160.04 अंक की तेजी के साथ ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 67,627.03 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 304.06 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड 67,771.05 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बिकवाली के दबाव की वजह से दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक 130.53 अंक टूट कर 67,336.46 अंक तक लुढ़क गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स (Sensex) 52.01 अंक की मजबूती के साथ 67,519 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी की आज 57.95 अंक की मजबूती

सेंसेक्स की तरह ही NSE  के निफ्टी ने आज 57.95 अंक की मजबूती के साथ 20,127.95 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक 97.65 अंक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 20,167.65 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक ने भी लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण निफ्टी अपनी सारी बढ़त खोकर 26.55 अंक की कमजोरी के साथ 20,043.45 अंक तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। दिन भर लिवाली और बिकवाली का दबाव झेलने के बाद निफ्टी 33.10 अंक की बढ़त के साथ 20,103.10 अंक के रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। इस तरह आज के कारोबार में इस सूचकांक ने एक साथ ट्रिपल रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से यूपीएल (UPL)  3.86 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.93 प्रतिशत, ओएनजीसी(ONGC) 2.18 प्रतिशत, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.89 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। उधर, एशियन पेंट्स 1.14 प्रतिशत, ICT 0.78 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.75 प्रतिशत, ब्रिटानिया 0.74 प्रतिशत और LT माइंडट्री 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Latest articles

रांची में हत्या के दोषी कुर्बान को उम्रकैद, 15 हजार का Fine भी लगाया

Ranchi Civil court: अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार की अदालत ने शुक्रवार को 5 साल...

रांची विश्वविद्यालय में 2026 से शुरू होंगे BPEd, MPEd और BPS कोर्स, कुलपति ने दी हरी झंडी

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय (RU) में सत्र 2026 से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd),...

टाटा स्टील के मैनेजर ने पत्नी और बेटियों के साथ किया आत्महत्या, कैंसर ने छीनी चार जिंदगियां

Jamshedpur News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार, को दिल दहलाने वाली...

पलामू में पत्नी की हत्या का आरोपी विनीत ने किया सरेंडर, जेल भेजा गया

Palamu News: पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में नवविवाहिता सिमरन सिंह (22) की...

खबरें और भी हैं...

रांची में हत्या के दोषी कुर्बान को उम्रकैद, 15 हजार का Fine भी लगाया

Ranchi Civil court: अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार की अदालत ने शुक्रवार को 5 साल...

रांची विश्वविद्यालय में 2026 से शुरू होंगे BPEd, MPEd और BPS कोर्स, कुलपति ने दी हरी झंडी

Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय (RU) में सत्र 2026 से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPEd),...

टाटा स्टील के मैनेजर ने पत्नी और बेटियों के साथ किया आत्महत्या, कैंसर ने छीनी चार जिंदगियां

Jamshedpur News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार, को दिल दहलाने वाली...