नई दिल्ली: Air India के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने सोमवार को कहा कि निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी Air India को Airbus कंपनी इस साल के अंत तक Airbus विमानों की डिलीवरी (Delivery) भी शुरू कर देगी।
इसके अलावा विस्तारा एयरलाइन के साथ Air India के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है और अब इस मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी का इंतजार है।
CEO कैंपबेल विल्सन ने वर्चुअल तरीके से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर (order) दिया है, जिसकी वैल्यू 70 अरब डॉलर (5.8 लाख करोड़ रुपये) है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया में व्यापक संभावनाएं हैं।
Air India के साथ विस्तारा के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है। विल्सन ने कहा कि अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी का इंतजार है।
बाजार का आकलन के बाद ही इस बारे में उठाया जाएगा कोई कदम
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
Air India के CEO ने कहा कि समूह को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बनाने के प्रयास जारी हैं। विल्सन ने कहा कि इसका वित्तपोषण विभिन्न स्रोतों से किया जाएगा।
हालांकि, उन्होंने कहा कि 370 और विमानों को खरीदने के विकल्प के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं है। हम बाजार का आकलन करेंगे और उसके बाद ही इस बारे में कोई कदम उठाया जाएगा।
14 फरवरी को 470 विमानों के ऑर्डर देने की घोषणा की थी
Tata Group ने पिछले साल जनवरी में सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी Air India का अधिग्रहण किया था। समूह ने 18000 करोड़ रुपये में इसे टेकओवर कर लिया था।
Air India ने 14 फरवरी को 470 विमानों के ऑर्डर देने की घोषणा की थी, जिसमें 70 बड़े आकार के विमान हैं। इससे पहले कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि एयर इंडिया अगले 5 साल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट पर मार्केट शेयर को 30 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है।