Amazon Renewed : अगर आप कम बजट (Low Budget) में एक शानदार फीचर्स (Great Features) वाला Laptop लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है।
आमतौर पर Laptop खरीदने के लिए आपको 40 से 45 हजार रुपये खर्च करने की पड़ते हैं क्योंकि फिर इससे सस्ते में आपको मनचाही खासियतें (Desired Features) नहीं मिलेंगी।
आज हम आपको एक ऐसे तगड़े Offer के बारे में बताने जा रहे जिसमें आपको महंगे लैपटॉप बेहद ही किफायती कीमत में मिल जाएंगे और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे। तो चलिए जानते हैं कहां मिल रहा है ये ऑफर।
Amazon की Renewed कैटेगरी से खरीदें लैपटॉप
जिस Laptop के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Dell Latitude Laptop E5470 Intel Core I5 6Th Gen। – 6200U Processor, 8 GB Ram & 128 Gb Ssd, Windows 10 Pro 14.1 Inches Hd Screen Notebook Computer है और ये Amazon की Renewed कैटेगरी में खरीदा जा सकता है।
असल में जो प्रोडक्ट्स रिटर्न कर दिए जाते हैं उन्हें इस कैटेगरी में रख कर कम कीमत में बेचा जाता है।
इन प्रोडक्ट्स में Minor Defect होते हैं जिन्हें शायद आप अपनी आंखों से भी ना देख पाएं और फिर कंपनी इन्हें अपनी असल कीमत से आधी से भी आधी कीमत में बेच देती है।
मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
Dell Latitude E5470 भी उसी कैटेगरी में बेचा जा रहा है और आप अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये असल में 89,999 रुपये है लेकिन इसे 70,500 रुपये की बचत के साथ 78% परसेंट Discount पर सिर्फ 19,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये एक धमाकेदार डील (Bang Deal) है जो हर किसी को पसंद आएगी। अगर आप भी इस बिल का फायदा लेना चाहते हैं तो अमेजन के रिटर्न सेक्शन में जा सकते हैं और इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि यहां पर आपको कई सारे Laptop के ऑप्शन मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इनमें किसी भी तरह का कोई Deffect नहीं होता है। आप सीधा अपने घर पर इनकी डिलीवरी करवा सकते हैं।