देवघर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 4 फरवरी को देवघर (Deoghar) दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा की तैयारी में जुट गई है। दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
31 जनवरी को DC मंजूनाथ भजंत्री और SP सुभाष चंद्र जाट ने जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया (Jasidih Industrial Area) में इफको खाद कारखाना के लिए आवंटित जगह का निरीक्षण कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कारखाना का शिलान्यास
DC ने इफको अधिकारी अमरकांत चौधरी और राजीव रंजन के साथ कारखाना साइट को भी देखा।
बता दें गृह मंत्री देवघर आने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजा-अर्चना कर जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में खाद कारखाना का शिलान्यास करेंगे।
मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, DRDA निदेशक परमेश्वर मुंडा, DPRO रवि कुमार, DSP सुमित कुमार समेत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।