नई दिल्ली: हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) सामने आने के बाद से गौतम अडानी (Gautam Adani) को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं।
इसी बीच गौतम अडानी के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अपने ग्रुप की कंपनियों के शेयरों (Shares of Companies) में भारी गिरावट के बीच गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
यदि शेयरों में गिरावट जारी रहती है तो वह जल्द ही एशिया के सबसे अमीर शख्स की हैसियत भी खो सकते हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनायर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के मुताबिक, सिर्फ तीन दिन में उनकी पर्सनल वेल्थ 34 अरब डॉलर घट गई है और अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर 11 पर आ गए हैं।
मुकेश अंबानी से सिर्फ एक पायदान आगे है अडानी
फिलहाल 84.4 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ गौतम अडानी, दूसरे भारतीय अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से सिर्फ एक पायदान आगे हैं।
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर के आसपास बनी हुई है। अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में तीन दिन से जारी बिकवाली के बीच उनकी वैल्यूएशन 68 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई है।
“हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड” के आरोप
दरअसल हिंडेनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट जारी होने के बाद अडानी की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली बनी हुई है।
बता दें Hindenburg की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप में “हेराफेरी और अकाउंटिंग फ्रॉड” सहित कई आरोप लगाए गए थे।
गौतम अडानी अब मेक्सिको के कार्लोस स्लिम (Carlos Slim), गूगल के कोफाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ स्टीव बॉमर (Steve Ballmer) से भी नीचे पहुंच गए हैं।
अडानी के लिए अहम होगा यह सप्ताह
यह सप्ताह अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises) के लिए खासा अहम हो सकता है। Adani Enterprises की 2.5 अरब डॉलर की शेयर सेल यानी एफपीओ के दूसरे दिन इनवेस्टर्स की तरफ से कमजोर प्रतिक्रिया मिली।
शेयर भी सोमवार को एफपीओ के 3,276 रुपये प्रति शेयर के अपर बैंड की तुलना में लगभग 7 फीसदी नीचे बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंज से मिले डेटा के मुताबिक, सोमवार को अडानी को 14 लाख शेयर यानी सिर्फ 3 फीसदी बिड मिलीं।
यह ऑफर 4.55 करोड़ शेयरों का है। डील मंगलवार को बंद हो जाएगी। डेटा के मुताबिक, अभी तक विदेशी और डीआईआई (DII) के साथ म्यूचुअल फंड्स ने कोई बिड नहीं लगाई है।