झारखंड

ममता की पार्टी के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। उनका नाम बनासरी माइती है।

बनासरी माइती ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा है, जिसमें पार्टी में काम करने का मौका देने के लिए आभार जताया गया है और बिना कोई कारण बताए त्यागपत्र स्वीकार करने का अनुरोध किया है।

पूर्वी मिदनापुर जिले की कांति उत्तर सीट से विधायक बनासरी ममता बनर्जी का साथ छोड़ चुके कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी माने जाते हैं।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल पहुंचने के पहले 48 घंटे में चार विधायकों सहित कई नेताओं ने ममता बनर्जी को अलविदा कह दिया है।

शनिवार को ही पूर्व मेदिनीपुर में अमित शाह की जनसभा है, जहां ये सारे नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे।

ममता का साथ छोड़ने वालों में सबसे बड़ा नाम है शुभेंदु अधिकारी का, जिनका प्रभाव 50 से अधिक सीटों पर बताया जाता है।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 19 और 20 दिसम्बर को पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली काफी ‘धमाकेदार’ रहने वाली है।

इनमें शुभेंदु अधिकारी, बर्धवान ईस्ट से लोकसभा सदस्य सुनील मंडल, बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता, सीपीआईएम की हल्दिया से विधायक तापसी मंडल, रिटायर्ड कर्नल दिपतांग्सू चौधरी आदि शामिल हैं।

भाजपा नेता और अधिकारी डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलधर, कलना से विधायक बिश्वजीत कुंडु बांकुरा से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी से भी संपर्क में हैं।

एक वरिष्ठ नेता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर शुक्रवार रात बताया, ”मैं आपको सही संख्या नहीं बता सकता, क्योंकि बहुत फोन कॉल आ रही हैं और अंतिम समय तक यह जारी रहेगा।

बहुत से टीएमसी नेता पार्टी छोड़ना चाह रहे हैं लेकिन वे सत्ताधारी पार्टी के दबाव की वजह से चुप हैं।”

भाजपा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम तय हो गया है।

उनका पार्टी में आना बहुत बड़ी बात है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker