Ranchi : रांची के रिम्स क्षेत्र में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले दो दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। आज अभियान के दूसरे दिन माहौल काफी तनावपूर्ण दिखाई दिया। नगर निगम की टीम, अंचल के सीओ और बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल चार मंजिला अपार्टमेंट को तोड़ने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
लेकिन टीम ने जेसीबी से सिर्फ अपार्टमेंट की बाउंड्री वॉल को गिराया और वापस लौट गई। चार मंजिला इमारत की एक भी ईंट नहीं हिली। इस वजह से स्थानीय लोगों में नाराज़गी फैल गई।
स्थानीय लोगों का आरोप : गरीबों के साथ नाइंसाफी
इलाके के लोगों ने नगर निगम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि गरीब परिवारों के मकान बिना ज्यादा समय दिए तोड़ दिए गए, जबकि ठंड के मौसम में कई लोग बेघर हो गए।
लोगों का आरोप है कि अमीरों के अपार्टमेंट के मामले में सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। टीम को इमारत तक तोड़ने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए केवल बाउंड्री वॉल गिराकर वापस जाना पड़ा।
लोगों का सवाल : क्या कार्रवाई सिर्फ गरीबों के लिए?
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि यह अपार्टमेंट आगे भी नहीं टूटेगा और आज की कार्रवाई केवल दिखावा थी। उनका कहना है कि अगर अदालत के आदेश पर कार्रवाई हो रही है, तो फिर अमीरों की बड़ी इमारतों को क्यों छोड़ा जा रहा है?
लोगों ने सवाल उठाया कि क्या रिम्स इलाके में चल रही यह मुहिम सिर्फ गरीबों को निशाना बनाने के लिए है और बड़े अपार्टमेंट सुरक्षित रहेंगे?




