रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के DG अनुराग गुप्ता (DG Anurag Gupta) से सिमडेगा जिले की नाबालिग लड़की को दिल्ली के दलालों (Brokers) के चंगुल से छुड़ाकर सकुशल वापसी को लेकर अनुरोध किया गया है।
इस संबंध में बाल अधिकार कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार ने CID DG को गुरुवार को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि कोलेबिरा थाना अंतर्गत रसिया गांव की महिला फुलमनी (Fulmani) बागे की नाबालिग पुत्री को दलालों द्वारा बहला-फुसला कर छह वर्ष से दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है। उसे काफी प्रताड़ित किया जाता है।
कोलेबिरा थाना ने कोई कार्रवाई नहीं की
इस संबंध में महिला फुलमनी देवी (Fulmani Devi) ने कहा कि उनकी बेटी के पास मोबाइल फोन नहीं है। एक सप्ताह पूर्व बेटी ने अपने एक दोस्त के फोन से सारी जानकारी मुझे दी।
बैजनाथ कुमार ने पत्र में कहा है कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने कोलेबिरा थाना में लिखित आवेदन दिया था।
इसमें अपनी पुत्री को दिल्ली के दलालों के चंगुल से मुक्त कराने एवं सकुशल बरामदगी कर झारखंड लाने के संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। लेकिन कोलेबिरा थाना (Kolebira Police Station) ने कोई कार्रवाई नहीं की।