हथियारबंद अपराधियों ने की रिकवरी एजेंट से 80 हजार की लूट

चतरा हंटरगंज के गेरुआ जंगल के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने रिकवरी एजेंट से 80 हजार लूट लिया।

Newswrap

Chatra Crime News: चतरा (Chatra) हंटरगंज के गेरुआ जंगल के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट (Loot) की घटना को अंजाम दिया। जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने रिकवरी एजेंट से 80 हजार लूट लिया।

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड बैंक के रिकवरी एजेंट हजारीबाग (Hazaribagh) के अनिल गिरि अकौना गांव से महिला स्वयं सहायता समूह से लोन की राशि रिकवरी कर हंटरगंज की ओर लौट रहा था।

इसी दौरान गेरुआ जंगल की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी आए और एजेंट अनिल गिरि हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया।

x