रामगढ़/रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन (Barkakana Railway Station) से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1140 ग्राम नशीला पदार्थ (Alcoholic Substance) बरामद हुआ है।
इनमें एम्फ़ैटेमिन पाउडर (Amphetamine Powder) 750 ग्राम, ब्राउन शुगर 45 ग्राम और हेरोइन मिक्स 350 ग्राम है।
इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, दस हजार रुपये और रेलवे टिकट बरामद किया गया है।
पुलिस तीनों आरोपित से कर रही है पूछताछ
ATS के SP सुरेंद्र कुमार झा (SP Surendra Kumar Jha) ने बताया कि गिरफ्तार नशा कारोबारियों में बिहार के बक्सर निवासी लालबाबू चौबे, पश्चिम बंगाल निवासी मीरा चौधरी और पार्वती देवी शामिल हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड ATS की टीम ने GRP बरकाकाना की सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान ATS की टीम ने नशा कारोबार से जुड़े तीन तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया। पुलिस तीनों आरोपित से पूछताछ कर रही है।