Cleaning Phone screen : आजकल मोबाइल फोन (Mobile Phone) हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है। खाते वक्त, सोते वक्त या किसी भी जगह पर हमें मोबाइल फोन चाहिए ही होता है।
रोजाना इस्तेमाल (Daily Use) की वजह से मोबइल की स्क्रीन (Mobile Screen) काफी जल्दी गंदी हो जाती है। ऐसे में कई बार हम गलत तरीके से मोबाइल की स्क्रीन की सफाई कर देते हैं।
जिससे काफी कम समय में हमारी मोबाइल की स्क्रीन खराब हो सकती है। वहीं, इसकी स्क्रीन है काफी महंगी आती है। तो आज हम आपको कुछ Tips बताएंगे कि कैसे आपको अपने फोन की स्क्रीन की सफाई करनी है।
वाइप्स का भूलकर भी ना करें इस्तेमाल
कई बार हमें पता नहीं होता और हम Wipes का इस्तेमाल अपने मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने के लिए करते हैं। फोन के स्क्रीन को कभी भी टिश्यू (Tissue) या दूसरी तरह के पेपर आधारित वाइप्स से बिल्कुल भी साफ नहीं करना चाहिए।
साथ ही अगर आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन (Mobile Phone Screen) की सफाई किसी भी Liquid से करती हैं तो ऐसा न करें। इससे स्क्रीन खराब हो सकती है।
माइक्रोफाइबर क्लॉथ
माइक्रोफाइबर क्लॉथ (Microfiber Cloth) के जरिए हम आप अपने मोबाइल की स्क्रीन की सफाई करें।
आपका स्क्रीन (Screen) साफ भी हो जाएगी और उसे किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।
हमेशा फोन पर लगाएं स्क्रीन प्रोटेक्टर
स्क्रीन प्रोटेक्टर (Screen Protector) काफी ज्यादा जरूरी होता है। फोन पर हमेशा ही स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर (Screen Guard or Screen Protector) लगा कर रखें।
इससे ना तो स्क्रीन खराब होगी और ना ही गंदी होगी। स्क्रीन प्रोटेक्टर फोन की Screen को काफी हद तक सेफ रखता है।