Yamaha ने लॉन्च किया एडवांस फीचर्स वाला ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी…

News Aroma Desk

Yamaha Fascino S: भारतीय कस्टमर अगर कोई गाड़ी खरीदना चाहें तो माइलेज उनकी विशलिस्ट में सबसे ऊपर रहता है। यामहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने आज भारतीय बाजार में अपने मशहूर स्कूटर Fascino के नए ‘S’ Variants को लॉन्च किया है।

ये नया वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर रिच है। Yamaha Fascino S स्कूटर को कंपनी ने टेक्निकली और भी Advance किया है।

Yamaha ने लॉन्च किया एडवांस फीचर्स वाला ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी... AUTO NEWS Yamaha launches this new scooter with advanced features, the price is so much...

इस स्कूटर में कंपनी ने आंसर बैक फंक्शन भी दिया है, जो कि इसे और बेहतर बनाता है। बाजार में ये स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी Bergman Street जैसे मॉडलों को टक्कर देगा।

कलर वेरिएंट्स और कीमत

Yamaha Fascino S स्कूटर को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है। ये स्कूटर मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर में बिक्री के उपलब्ध है।

Yamaha ने लॉन्च किया एडवांस फीचर्स वाला ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी... AUTO NEWS Yamaha launches this new scooter with advanced features, the price is so much...

जिनकी कीमत इस प्रकार है। कलर वेरिएंट कीमत (X-शोरूम) मैट रेड और मैट ब्लैक 93,730 रुपये डार्क मैट ब्लू 94,530 रुपये नए स्कूटर के लॉन्च के मौके पर Yamaha Motor India Group of Companies के चेयरमैन, ईशिन चिहाना ने कहा, “यामाहा में, हम लगातार ग्राहकों की ज़रूरतों को प्राथमिकता देते हैं और ऐसे समाधान बनाते हैं जो उनके Driving Experience को बेहतर बनाए। नए Fascino S में ‘आंसर बैक’ फ़ीचर निश्चित रूप से हमारे ग्राहकों को पसंद आएगा। ”

मिलता है आंसर बैक फंक्शन

Yamaha ने लॉन्च किया एडवांस फीचर्स वाला ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी... AUTO NEWS Yamaha launches this new scooter with advanced features, the price is so much...

इसमें आंसर Back Function दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर अपने स्कूटर को कहीं से भी लोकेट कर सकते हैं। इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए यूजर को यामहा स्कूटर आंसर Back App Download करना होगा।

जो गूगल प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। जब यूजर आंसर बैक बटन पर क्लिक करेगा तो इस स्कूटर के दोनों इंडिकेटर्स ब्लिंक करेंगे और दो सेकंड के अंतराल पर Horn भी बजेगा।

जिससे स्कूटर के लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Silent Starter, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

Yamaha ने लॉन्च किया एडवांस फीचर्स वाला ये नया स्कूटर, कीमत है इतनी... AUTO NEWS Yamaha launches this new scooter with advanced features, the price is so much...

2024 Fascino S में कंपनी ने 125 CC की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.04bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 99 किग्रा है।

इस Scooter के फ्रंट में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में Telescopic Fork और पिछले हिस्से में Monoshock Suspension दिया गया है।

x