झारखंड

रांची तुपुदाना में ट्रेलर की चपेट में आने से ऑटो चालाक की मौत

रांची: तुपुदाना (Tupudana) ओपी क्षेत्र के दस माइल के पास रविवार को ट्रेलर (Trailer) की चपेट में आने से ऑटो (Auto) चालाक जमील अंसारी की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि तुपुदाना के सिलादोन गांव का रहने वाला जमील अंसारी ऑटो चालक था। हर दिन की तरह रविवार की सुबह भी वह अपनी ऑटो लेकर घर से निकला था।

ट्रेलर चालक ट्रेलर को बीच सड़क पर ही छोड़ फरार

इसी दौरान तुपुदाना के दस माइल चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर ने चांद के ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

ऑटो ड्राइवर (Auto Driver) ट्रेलर के चक्के में जा फंसा। ट्रेलर के चक्के में फंसने की वजह से चांद की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को बीच सड़क पर ही छोड़ फरार हो गया।

ट्रेलर मालिक की ओर से मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार दिया

जमील अंसारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने लगभग चार घंटे तक रांची-खूंटी सड़क जाम कर दिया था।

मुआवजे को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया था। सड़क पर हंगामे की वजह से रांची-खूंटी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी।

मौके पर पुलिस की टीम ग्रामीणों को समझाने पहुंची तो ग्रामीण पुलिस से भी उलझ गये।

बाद में ओपी प्रभारी मीरा सिंह, BDO, हटिया DSP सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

ट्रेलर मालिक की ओर से मृतक के परिजन को 10 हजार तत्काल दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker