नई दिल्ली: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद एक या दो कमांडो धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के साथ रहेंगे। इसके साथ ही उनके सुरक्षा घेरे में पुलिसकर्मियों सहित आठ जवान भी शामिल रहेंगे।
पिछले कुछ महीनों से वह काफी सुर्खियों में रहे
करीब चार महीने उन्हें परिवार सहित जान से माेरने की धमकी मिली थी। Bageshwar Dham सरकार उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक मशहूर कथावाचक हैं। पिछले कुछ महीनों से वह काफी सुर्खियों में रहे हैं।
अमर सिंह नाम के शख्स ने उन्हें पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी थी। धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई के नंबर पर यह धमकी भरा फोन आया था।
जान से मारने की मिली थी धमकी
धमकी देने वाले शख्स ने कहा था, ‘धीरेंद्र शास्त्री और उसके परिवार की तेरहवीं की तैयारी कर लो। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के भाई लोकेश ने FIR दर्ज कराई थी।
यही कारण है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से सनातन धर्म (Sanatan Religion) रक्षा को लेकर मुखर रहे हैं और हिंदू राष्ट्र की बात करते आए हैं। बागेश्वर बाबा Dhirendra Shastri का कहना है कि उनका लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा करना और देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है।
बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ होती है। पर्ची पर लिखकर वह भक्तों की समस्या और समाधान को को बताते हैं।
बिहार में लाखों लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे
हालांकि, उनका कहना है कि इसके पीछे की शक्ति उनकी नहीं है, जो भी होता है वह Bageshwar Dham करते हैं। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री जी बिहार गए थे।
बिहार में लाखों लोग उनके कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान राजनीतिक बवाल भी हुआ था।