Bank Close June 2023 : मई का महीना खत्म होने को है। जिसके बाद जून महीने की शुरुआत हो जाएगी। जून का महीना 2000 के नोटों को बदलाने की प्रक्रिया जारी रहने के कारण बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है।
वहीं इस महीने बैंकों में भी लोगों की काफी भीड़ रहने वाली है। हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays june 2023) की लिस्ट जारी कर दी है।
RBI की Official Website के मुताबिक, जून महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। इन 12 दिन बैंक जाकर आप 2000 के नोटों (2000 Note Exchange) को बदल या जमा नहीं कर पाएंगे।
तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अगले महीने यानी जून में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। यहां आप जून के Bank Holiday की लिस्ट देख सकते हैं।
जून 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
– 4 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे।
– 10 जून 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 11 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 18 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 24 जून 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
– 25 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रखने वाले हैं। कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर बैंक बंद रहेंगे।
– 15 जून 2023- राजा संक्रांति के मौके पर ओडिशा और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।
– 20 जून 2023- रथ यात्रा के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे।
– 26 जून 2023- खर्ची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
– 28 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
– 29 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर लगभग देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
– 30 जून 2023- रीमा-ईद-उल-अजहा के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग (Online banking) और ATM के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। बैंकों की छुट्टियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।