ऑटो

सबसे ज्यादा बिकने वाले Electric Scooters, देखें पूरी लिस्ट

मई में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स (Scooters) में कड़ी टक्कर रही।

Honda की Activa टॉप पर बनी रही है। मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिकें। वहीं TVS जुपिटर दूसरे और सुजुकी एक्सेस तीसरे नंबर पर रहें। तो चलिए लिस्ट के ज़रिए जानते हैं मई के महीने में कौन सा स्कूटर कितना बिका।

1. होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। मई में एक्टिवा के 1,49,407 यूनिट्स बिके।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

अप्रैल के मुकाबले मई महीने में एक्टिवा के सेल्स में कमी आई है, लेकिन फिर भी यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अप्रैल में एक्टिवा के 1,63,357 यूनिट्स बिके थें।

2. TVS जुपिटर

मई में TVS ने 59,613 यूनिट्स जुपिटर स्कूटर्स बेचें।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में जुपिटर (Jupiter) दूसरे नंबर पर है। हालांकि अप्रैल के मुकाबले सेल्स में मामूली गिरावट आई है।

3. Suzuki Access 

सुजुकी एक्सेस (suzuki access) सेल्स के मामले में तीसरे नंबर पर रहा। सुजुकि ने मई में एक्सेस के 35,709 यूनिट्स बेचें।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

अप्रैल महीने के मुकाबले मई में एक्सेस के सेल्स में 8.4% की बढ़ोतरी हुई। अप्रैल में सुजुकी ने एक्सेस के 32,932 यूनिट्स बेचे थें।

4. TVS Nटार्क

मई में TVS Nटार्क के 26,005 यूनिट्स बिकें। यह मई में सबसे ज्यादा बिकने वाला चौथा स्कूटर है।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

अप्रैल के मुकाबले मई में Nटार्क के सेल्स में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में TVS ने Nटार्क के 25,267 यूनिट्स बेचे थें।

5. Honda Dio

होंडा (Honda) की एक और मॉडल ‘डियो’ भी टॉप 10 में शामिल है। मई में होंडा ने डियो के 20,487 यूनिट्स बेचें।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

अप्रैल के मुकाबले मई में डियो का सेल्स ज्यादा रहा। मई में स्कूटर्स के सेल्स में डियो 5वें नंबर पर रहा।

6. Hero Pleasure 

मई में स्कूटर्स के सेल्स में हीरो प्लेजर 6 नंबर पर है। हीरो ने मई में प्लेजर के 18,531 यूनिट्स बेचे हैं।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

हीरो अप्रैल में सिर्फ 12,303 यूनिट्स ही बेच पाई थी। इस मॉडल के सेल्स बढ़े हैं।

7. Suzuki Burgman Street

अप्रैल के मुकाबले मई में सुजुकी बर्गमन स्ट्रीट (Suzuki Burgman Street) के सेल्स में 43% की बढ़ोतरी हुई है।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

सुजुकी ने अप्रैल में सिर्फ 9,088 यूनिट्स बेचे थे। वहीं मई में सेल्स बढ़ कर 12,990 यूनिट्स तक पहुंच गया है। स्कूटर्स के सेल्स के मामले में बर्गमन स्ट्रीट 7वें नंबर पर है।

8. Hero Destiny 

हीरो ने मई में डेस्टिनी के 10,892 यूनिट्स बेचें। मई में स्कूटर्स के सेल्स में हीरो डेस्टिनी का 8वां नंबर रहा।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

अप्रैल महीने के मुकाबले मई में हीरो डेस्टिनी ज्यादा बिकीं। अप्रैल में हीरो ने डेस्टिनी के सिर्फ 8,981 यूनिट्स बेचे थें।

9. Ola S1 Pro

मई में स्कूटर्स सेल्स के टॉप 10 में सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है।

Best Selling Electric Scooters, See Full List

ओला की S1 प्रो सेल्स के मामले में 9वें नंबर पर है। ओला ने मई में S1 प्रो के 9,247 यूनिट्स बेचें। यह इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

10. Suzuki Evinius 

Best Selling Electric Scooters, See Full List

सुजुकी ने मई में एविनिस के 8,922 यूनिट्स बेचें। मई में इसके सेल्स में गिरावट देखी गई। हीरो (Hero) ने अप्रैल में एविनिस के 11,078 यूनिट्स बेचे थें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker