खेल

ICC महिला टी20 रैंकिंग में दोबारा शीर्ष पर पहुंची बेथ मूनी

दुबई: ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने ICC महिला T20 (ICC Women’s T20) प्लेयर Ranking में फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

मूनी ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के खिलाफ Final में 41 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली और 179 रनों के साथ Tournament की शीर्ष स्कोरर रहीं।

उन्होंने पिछले हफ्ते PAK के खिलाफ नाबाद 70 और New Zealand के खिलाफ 36 रन बनाए थे। वह अब 743 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज लैनिंग से 18 अंक आगे हैं।

अपने करियर में तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल

28 वर्षीय मूनी ने अपने करियर में तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके पहले वह 8 मार्च 2020 से 21 मार्च 2021 तक और फिर 9 अक्टूबर 2021 से 26 जुलाई 2022 तक शीर्ष पर रहीं थीं।

Indian बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज ने राष्ट्रमंडल खेल में 146 रन बनाए और अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में वापसी करते हुए सातवां स्थान हासिल किया।

दूसरे नंबर पर काबिज तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट

इंग्लैंड राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भले ही पदक से चूक गया हो, लेकिन उसके गेंदबाज गेंदबाजी Ranking में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज हैं।

बाएं हाथ की Spinner Sophie Ecclestone (759 अंक) शीर्ष पर हैं और दूसरे नंबर पर काबिज तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट (715 अंक) से 44 अंक ज्यादा हैं। तीसरे स्थान पर सारा ग्लेन (714 अंक) हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों में अग्रणी Wicket लेने वाली भारत की रेणुका सिंह (11 विकेट) ने पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया है।

वह 18वें नंबर पर हैं। भारतीय गेंदबाज दीप्ती शर्मा 693 अंकों के साथ छठें स्थान पर हैं और शीर्ष 10 में शामिल इकलौती गेंदबाज हैं।

South Africa के तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल और ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट दो-दो पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की सूची में चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

बाएं हाथ की स्पिनर दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा और Bharat की राधा यादव क्रमश: आठवें और 14th स्थान पर हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker