रामगढ़: रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के चुटुपालु घाटी (Chutupalu Valley) में शनिवार की शाम एक कंटेनर (Container) ने स्कूटी पर सवार चार लोगों को रौंद दिया।
इस हादसे में स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जांच के दौरान पता चला है कि रांची की ओर से एक स्कूटी JH 01 EE 4687 पर सवार होकर पति-पत्नी और दो बच्चे रामगढ़ की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर JH 01 DK 0718 ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। अनियंत्रित कंटेनर ने एक स्कॉर्पियो (Scorpio) और बोलेरो (Bolero) को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया है।