मुंबई: Bhojpuri Actress आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के सुसाइड मामले में एक चौंका देने वाली बात सामने आई है।
दरअसल, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़े फॉरेंसिक जांच (Forensic Investigation) के लिए भेजे गए थे।
जिसकी जांच रिपोर्ट अब आ गई है। इस रिपोर्ट के आने से इस मामले ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है।
रिपोर्ट से जो बातें उभर कर सामने आई हैं, इसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा। एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के कपड़ों पर स्पर्म मिला है।
सारनाथ थाने की पुलिस अब जेल में बंद भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) समर सिंह (Samar Singh) व उसके दोस्त संजय सिंह सहित चार लोगों की DNA जांच कराएगी। इसकी अनुमति भी अदालत से मांगी गई है।
होटल के कमरे में 26 मार्च की सुबह मृत मिली थीं आकांक्षा दुबे
भदोही जिले के चौरी थाना (Chauri Police Station) क्षेत्र के वरदहां गांव की रहने वाली आकांक्षा दुबे सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में बीते 26 मार्च की सुबह मृत मिली थीं।
तीन डॉक्टरों के पैनल ने आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम किया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) के अनुसार फंदा लगाकर लटकने के कारण आकांक्षा की मौत हुई थी।
आकांक्षा का बिसरा, कपड़े, वेजाइनल एंड एनल स्वाब पैथोलॉजिकल (Vaginal & Anal Swab Pathological) और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। अब कपड़ों की जांच रिपोर्ट आ गई है।
आरोपितों का कराया जाएगा DNA टेस्ट
आकांक्षा के कपड़ों की फॉरेंसिक रिपोर्ट अब आ गई है। आकांक्षा के अंडरगार्मेंट पर स्पर्म मिला है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक्ट्रेस के कपड़ों की जांच के आधार पर चार लोगों की DNA जांच का निर्णय लिया गया है। टेस्ट के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी गई है।
रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों की DNA प्रोफाइलिंग कराने का निर्णय
DCP वरुणा जोन अमित कुमार के मुताबिक, मृतका के कपड़े की जांच रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों की DNA प्रोफाइलिंग (DNA Profiling) कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी गई है।
अदालत की अनुमति के बाद गायक समर सिंह व संजय सिंह, अरुण पांडेय व संदीप सिंह के सैंपल लिए जाएंगे।
समर और संजय पर आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सारनाथ थाने (Sarnath Police Station) में दर्ज है।
दोनों इसी आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए हैं। संदीप वह व्यक्ति है, जो घटना वाली रात आकांक्षा को छोड़ने सारनाथ स्थित होटल गया था।
इसकी तस्दीक भी हो चुकी है। संदीप होटल के CCTV कैमरे में कैद है। अरुण पांडेय को भी जांच के दायरे में लिया गया है।
जब घटना हुई थी, उससे पहले आकांक्षा अरुण की निजी पार्टी से होकर लौटी थी।
इसलिए सभी चारों लोगों की DNA Profiling का निर्णय लिया गया है। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पहले पार्टी, फिर होटल गई थी आकांक्षा
सारनाथ थाने की पुलिस के अनुसार, 25 मार्च की रात आकांक्षा अपने परिचित अरुण पांडेय और उनकी पत्नी श्रद्धा के साथ महमूरगंज क्षेत्र स्थित एक होटल में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी।
होटल से निकलने के बाद आकांक्षा अपने परिचित टिकरी निवासी संदीप सिंह से मिली और उसी के साथ रात 1:53 बजे सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल में पहुंची।
आकांक्षा के कमरे में कुछ देर तक रुकने के बाद संदीप सिंह होटल से चला गया।
इसके बाद आकांक्षा Instagram पर लाइव हुई और रोने लगी। 26 अप्रैल की सुबह आकांक्षा का शव होटल के कमरे में मिला था।
कमरा नहीं खुल रहा था तो मास्टर चाबी से खोला गया तो वह फंदे पर लटकी मिली।