GDP Growth: भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) को एक बड़ा झटका लगा है, दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।
उनके आंकड़ों के मुताबिक दूसरी तिमाही में भारत की विकास दर मात्र 5.4 फीसदी दर्ज की गई है, बड़ी बात यह है कि अनुमान तो 6.5 फीसदी का लगाया जा रहा था, लेकिन यहां तक आंकड़ा उम्मीद से भी काफी नीचे चला गया है। ऐसे में सरकार के लिए आने वाले दिनों में कई चुनौतियां खड़ी होने वाली हैं।
असल में दूसरी तिमाही को लेकर कहा जा रहा था कि GDP Growth 6.5 फीसदी रह सकती है जो पिछले 18 महीनों में सबसे कम मानी जाती। लेकिन यहां तो आंकड़ा उससे भी ज्यादा नीचे गया है।
जानकारों का कहना है कि खाद्य वस्तुओं की कीमतों (Prices of Food Items) में जो लगातार उछाल आ रहा है, उस वजह से शहरी इलाकों में खपत घटती जा रही है। उसका सीधा असर विकास दर पर देखने को मिल रहा है। अगर पहली तिमाही के आंकड़े की बात करें तो वो 6.7 फीसदी दर्ज किया गया था।
RBI का क्या था अनुमान
वैसे RBI ने भी जो अनुमान जाहिर किया था, वो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ज्यादा शुभ नहीं था। RBI के मुताबिक भारत की विकास दर 7 फीसदी से कम रह सकती थी।
लेकिन असल आंकड़े बता रहे हैं कि हालत और ज्यादा खराब हैं। वैसे अगर वित्त वर्ष के आंकड़ों की बात करें तो भारत की विकास दर 7.2 फीसदी से आगे बढ़ सकती है। 2023-24 में यह अनुमान 8.2 फीसदी था।