बिहार

बिहार में धान की रिकॉर्ड 35़ 58 लाख मीट्रिक टन खरीदारी : नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड अधिप्राप्ति की गई और किसानों को 6,736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगले वर्ष धान और गेहूं की और अधिक खरीद की जाएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश ने बुधवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, बिहार में धान एवं गेहूं की विकेन्द्रित अधिप्राप्ति से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला है।

इस वर्ष 35़58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

उन्होंने आगे लिखा, पहले बिहार में गेहूं की खरीद नाममात्र की होती थी।

12 जून की समीक्षा बैठक के बाद लगा कि 15 जून 2021 तक 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति हो जाएगी। परन्तु यह हर्ष का विषय है कि 15 जून 2021 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 4 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेहूं की रिकार्ड खरीद की गई है।

मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में इसे उत्साहजनक बताते हुए लिखा, यह उत्साहवर्धक उपलब्धि है।

अगले वर्ष धान और गेहूं की और अधिक खरीद की जाएगी जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जा सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker