रांची : शुक्रवार को बिहार की आर्थिक अपराध यूनिट (EOU) की एक टीम देवघर (Deoghar) पहुंची। टीम एक Youtube Channel चलाने वाले युवक की तलाश में यहां पहुंची।
टीम ने नगर थाना के सहयोग से बेला बागान स्थित एक एड्रेस का पता लगाया। आरोपी के नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। इसी बीच आरोपी का मोबाइल लोकेशन जमुई (Jamui) बताने लगा तो टीम वहां के लिए निकल गई।
आवेदन देकर नगर थाना से मांगा सहयोग
जानकारी के अनुसार, बिहार (Bihar) में ‘जनता प्लस’ के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जम्हा गांव में टीम इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में देवघर (Deoghar) पहुंची।
इंस्पेक्टर आलोक ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ही अनिल देवघर के बेलाबगान इलाके में छिपकर रह रहा है। गुप्त सूचना पर टीम उसकी तलाश में देवघर आई। यहां नगर थाना में आवेदन देकर अनिल की गिरफ्तारी के लिए सहयोग भी मांगा।