पटना: नई संसद भवन (New Parliament House) के उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) से राष्ट्रपति को दरकिनार करने के मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमा गई है।
बिहार BJP और JDU एक-दूसरे पर इन दिनों जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के विस्तारित भवन के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल को नहीं बुलाए जाने के भाजपा के बयान पर मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया।
BJP के गिरते राजनीतिक स्तर का एक उदाहरण
उन्होंने पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता कहा कि देश के राष्ट्रपति के पद की तुलना राज्यपाल से करना BJP के गिरते राजनीतिक स्तर का एक उदाहरण है।
नीरज ने कहा कि राज्यपाल को केंद्र सरकार मनोनीत करती है लेकिन देश के राष्ट्रपति का चुनाव होता है। BJP नेताओं को यह अंतर समझने की आवश्यकता है।
BJP को इस विषय पर भी स्पष्टीकरण देना चाहिए
उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलावा एक सेंट्रल हाॅल भी था, जहां राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को बुलाते थे लेकिन नई संसद भवन में सेन्ट्रल हाॅल निर्माण नहीं किया जाना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। BJP को इस विषय पर भी स्पष्टीकरण देना चाहिए।
मुख्य प्रवक्ता ने सवाल किया कि संसद भवन के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गुजरात के ही व्यक्ति को क्यों दिया गया? इतना ही नहीं जिस व्यक्ति को नई संसद भवन का काम दिया गया था, उसी व्यक्ति ने हिन्दू आस्था ोके प्रमुख केंद्र काशी विश्वनाथ मंदिर में 300 से अधिक शिवलिंग तोड़कर हिन्दू भावनाओं को आहत करने काम किया लेकिन सनातन धर्म के तथाकथित अलमबरदार इसके खिलाफ एक शब्द बोलना भी उचित नहीं समझे।
वर्तमान के संसद भवन में भारतीय संस्कृति का विशेष ध्यान रखा गया था
उन्होंने नई संसद भवन की डिजाइन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि संसद भवन का त्रिकोण आकर भारतीय वास्तुकला के अनुरूप नहीं है। वर्तमान के संसद भवन में भारतीय संस्कृति और सभ्यता का विशेष ध्यान रखा गया था लेकिन नए संसद भवन में इन सब बातों को तवज्जो नहीं दी गई है।
पुराने संसद भवन के निर्माण कार्य के दौरान भी हर्बर्ट बेकर (Herbert Baker) ने इसी तरह का त्रिकोण डिजाइन को प्रस्तुत किया गया था लेकिन तत्कालीन वायसराय लार्ड हार्डिंग ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी।
प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा कि राष्ट्रपिता का अपमान देश की समस्त महिलाओं का अपमान है। BJP ने एक बार फिर जाहिर कर दिया कि वो महिला विरोधी मानसिकता से ग्रसित है। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता हेमराज राम और डाॅ. सागरिका चौधरी उपस्थित थे।